State Bank of India
//किरायेदार का अनापत्ति प्रमाणपत्र// यह कि मैं किरायेदार रामबाबू पिता श्री बिट्ठलदास गुप्ता निवासी ग्राम बोड़ा मकान मालिक महेश जी पिता स्व.श्री गिरिराज सोनी जिनके मकान में दुकान नं.01,पता-वार्ड क्र.15, नर्सिंहगढ़ रोड़ पर पोस्ट आफिस के सामने (मिनी बायपास कार्नर) बोड़ा, पर स्थित है उक्त दुकान का किराएदार हूं,अगर भवन/दुकान मालिक दुकान किसी को भी बेचते हैं, गिरवी रखते हैं अथवा इस पर बैंक लोन लेते हैं तो हमें कोई आपत्ती नही है। लिखा जो सही और सहमत! (किरायेदार हस्ताक्षर)
Mahesh Kumar Soni
2023-06-22 14:35:16